July 10, 2025

A GROUP of Filmania Entertainment

‘रोर ऑफ नरसिम्हा’ के साथ सुनाई दी नरसिम्हा की दिव्य गर्जना, पहला song हुआ रिलीज

  • मुंबई ब्यूरो

अश्विन कुमार की आने वाली एनिमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिंह (song) जबरदस्त चर्चा में है. इसकी शानदार विज़ुअल्स और धमाकेदार पोस्टर्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. कलीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस सीरीज़ को हॉम्बले फिल्म्स प्रेज़ेंट कर रही है. ये प्रोजेक्ट महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत मानी जा रही है, जो भगवान विष्णु के अवतारों की महान कहानियों को स्क्रीन पर लाने वाला है.

मेकर्स ने महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की ग्रैंड सीरीज़ का ऐलान भी कर दिया है. इसमें सबसे पहले रिलीज़ होगी महावतार नरसिम्हा, जो 25 जुलाई 2025 को आएगी. इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) रिलीज़ होंगी. ये पूरी सीरीज़ भगवान विष्णु के दशावतारों की महागाथा को एक नए विजुअल अंदाज़ में पेश करने वाली है.

https://www.youtube.com/@RAAGSHRIFILMANIAMUSIC

उत्साह चरम पर है और इसी बीच मेकर्स ने अब “रोर ऑफ नरसिम्हा ” टाइटल से पहला सिंगल रिलीज़ कर दिया है. ये दमदार song एक साथ पांच भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में लॉन्च किया गया है.

इस जबरदस्त गाने के साथ मेकर्स ने एक नया थ्रिलिंग पोस्टर भी जारी किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा —

“‘दिव्य गर्जना अब गूंज उठी है!’

https://www.instagram.com/p/DLU0fodzuNU/?igsh=ZWpvd3RkMjFmNGVw

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार कर रहे हैं और इसे क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर ये साझेदारी एक भव्य सिनेमाई अनुभव को दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी में है. बेहद दमदार विजुअल्स, भारतीय संस्कृति की गहराई, शानदार मेकिंग और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ ये फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. महावतार नरसिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रस्तुति है जो आज की पीढ़ी को भारत की प्राचीन विरासत से जोड़ने का काम करेगी. फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.