Ranveer Singh और Bobby Deol की नई जोड़ी धमाल मचाने को है तैयार, हाई-ऑक्टेन फिल्म पर कर रहे हैं काम

- मुंबई ब्यूरो
रणवीर सिंह, जो अपनी दमदार एक्टिंग और हर तरह के रोल करने की कला के लिए जाने जाते हैं, अब बदलते अंदाज़ वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ काम करने जा रहे हैं. एक ऐसे एक्टर जिन्होंने हाल ही में अपने नए लुक और दमदार रोल्स से फैंस को खूब चौंकाया है. ये दोनों एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसमें उनका बदला हुआ लुक और मेहनत दिखेगी.

एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया, “रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव से गुजर रहे हैं. वो काफी समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं. रणबीर कपूर के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के भी साथ आ रहे हैं. इतने टैलेंटेड सितारों का साथ आना इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और बड़ा बना देगा.”
महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) का ट्रेलर हुआ रिलीज
इन दोनों दमदार सितारों को एक ही स्क्रीन पर देखना किसी फिल्मी तोहफे से कम नहीं होगा. रणवीर सिंह पहले ही अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर के जबरदस्त ट्रेलर से सबका ध्यान खींच चुके हैं. वहीं बॉबी देओल एनिमल में रणबीर कपूर के साथ धमाल मचाने के बाद कंगुवा और अन्य सराहे गए प्रोजेक्ट्स से लगातार चर्चा में हैं.
इस नई जबरदस्त जोड़ी के साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं और फैंस बेसब्री से उस दमदार फिल्मी अनुभव का इंतजार कर रहे हैं, जो यकीनन यादगार होने वाला है.
