मंदिर के पुजारी ने बनाई विश्व की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI) फिल्म

- मुंबई ब्यूरो
पेशे से पंडित ज्यादातर नरसिम्हा मूर्ति हनुमंतराय मंदिर जो की सिदेहल्ली गांव में स्थित है जो बंगलोर पीन्या के नज़दीक है अपने पेशे से अलग फिल्में बनाने में रूचि रखते हैं और दो फीचर फिल्में बनाने के बाद उन्होंने विश्व की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी कन्नड़ भाषिक फिल्म बनाई है लव यु . फिल्म के बारे में नरसिम्हा बताते हैं , “मुझे पहले से ही विश्व की पहली आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से फिल्म बनानी थी “.
नरसिम्हा फिल्म के निर्माता और निर्देशक दोनों है, मैं इस फिल्म को एक ही परदे पे दिखाकर एक रिकार्ड स्थापित करना चाहता हूँ . इस फिम के बनाने में एक और व्यक्ति का हाथ था और वो हैं नूतहन जो एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तकनीशियन हैं . मूर्ति आगे कहते हैं “हमने करीब तीस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के औज़ारों को जांचा और यह सॉफ्टवेयर को मिलाकर खर्चा 10 लाख के आस पास आया . इस 95 मिनट की फिल्म को बनाने में 6 महीने लगे और इस फिल्म में 12 गाने हैं . आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक इतनी तेजी से बदल रही है की उसमें उपयोग आने वाले औज़ार जल्द ही पुराने हो जायेंगे .
यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों के बच्चों को दिया मीडिया स्कॉलरशिप
हम ऐसा बिलकुल नहीं कह रहें हैं कि फिल्म परफेक्ट है क्योंकि हमारे सामने कई दिक्कतें थी . हर किरदार को पेश करने में खामियां थी . भावुक अदाओं को चित्रित करने में दिक्कत थी . नूतन कहते हैं हम आज इस फिल्म को बनाते तो फिल्म और अच्छी बनती क्योंकि फिल्म को बनाने का समय कम लग जाता . और हज़ार गुना और अच्छी बनती . क्योंकि जो तकनीक हमने इस्तेमाल की है वो छह महीने पुरानी है . और आज कम समय और लागत में अच्छी फिल्म बन सकती है . वह आगे कहते हैं की वो एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं और एडवरटाइजिंग क्षेत्र से जुड़े हुए थे एयर और उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मालूमात थी . वो एक नये तरह का अनुभव था और मैं आज अगर आप मुझे एक पटकथा दें तो मैं यह फिल्म दो महीनों में बना सकता हूँ .
अब मूर्ति और नूतन और दो आर्टिफिशियल फिल्मों पे काम कर रहे है जो ऐतिहासिक विषयों पे आधारित है , एक केम्पेगौडा के जीवनी पर और दूसरी इम्मादी पुलकेशी पर . पहली फिल्म दो महीनों में पूरी हो जायेगी और अब लव यु फिल्म के कलाकार टिकट खिड़की पे नज़रें मुस्तैद करके बैठे हैं . मुख्य पात्र नूतन और अश्विनी अपने आवाज़ों के संग पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रचित की गए थे . लेकिन मूर्ति ने संवाद और सब गानों के बोल लिखे हैं .