महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) का ट्रेलर हुआ रिलीज

- मुंबई ब्यूरो
क्लीम प्रोडक्शंस की ‘महावतार नरसिम्हा’, (Mahavatar Narsimha) जिसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है, वाकई एक अनोखा सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है इसकी भव्यता, विजुअल अपील और दमदार कहानी इसे खास बनाती है. हाल ही में मेकर्स ने ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की ऐतिहासिक घोषणा की थी. अब इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह वाकई बेहतरीन और शानदार है.
इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण कथा को भव्य अंदाज़ में पेश किया गया है. कहानी प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं और जिनका सामना होता है उनके नास्तिक पिता हिरण्यकशिपु से, जिसे भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला है. ट्रेलर में आस्था की दहाड़ दिखाई देती है, जब भगवान विष्णु के अवतार, महावतार नरसिम्हा का जन्म होता है, प्रह्लाद की रक्षा के लिए उनका अवतरण इस कथा को दिव्य बना देता है.
शानदार विजुअल्स और रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड स्कोर से सजा ये ट्रेलर वाकई लाजवाब है. लग ही नहीं रहा कि कोई फिल्म देख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कहानी को जी रहे हैं. अपने इतिहास की इतनी जबरदस्त कहानी पहले कभी स्क्रीन पर ऐसे नहीं देखी गई है.

जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने कहा, “अब दहाड़ने का वक़्त आ गया है! पूरे 5 साल की मेहनत के बाद हम श्री नरसिम्हा और श्री वराह की महागाथा दुनिया के सामने लाने को तैयार हैं. हर एक फ्रेम, हर एक पल, हर एक धड़कन इस दिव्य कहानी को ज़िंदा करने में लगी है. तैयार हो जाइए एक ऐसे विजुअल मास्टरपीस के लिए जो आपको निशब्द कर देगा! नरसिम्हा की दहाड़ आ रही है… और ये सब कुछ बदलने वाली है!”
डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, “महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है, और वो भी वृंदावन की पवित्र धरती पर, जहां इसे श्रद्धेय इंद्रेश जी महाराज ने लॉन्च किया. इससे शुभ शुरुआत और क्या हो सकती थी! ये हमारा सपना था कि भारत की संस्कृति और विरासत को आज के दौर की मीडिया और स्क्रीन के ज़रिए जिंदा रखा जाए और आज वो सपना सच होता दिख रहा है.”
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037). ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.