October 28, 2025

क्षितिज (Kshitiz) आगामी साइको थ्रिलर सच का आईना में निभा रहे हैं मुख्य भूमिका

  • Sandeep Hattangadi

करिश्मा और प्रतिबद्धता से प्रेरित इस इंडस्ट्री में एक नया चेहरा लगातार सुर्खियों में आ रहा है. अभिनेता क्षितिज (Kshitiz) जो बहुप्रतीक्षित साइको थ्रिलर सच का आईना (द मिरर ऑफ़ ट्रुथ) में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अपने बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस और अपने काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए जाने जाने वाले क्षितिज इस भूमिका में एक ऐसी तीव्रता के साथ आए हैं जो क्रेडिट रोल के बाद भी दर्शकों के साथ लंबे समय तक रहने वाला है .

https://www.youtube.com/@RAAGSHRIFILMANIAMUSIC

डॉक्टर दिवस राज अभिषेक, डॉक्टर एल एन अग्रवाल और विशाल पाटिल द्वारा निर्मित यह फिल्म प्रतिष्ठित बैनर औंस फीचर फिल्म द्वारा इंडिया टेली फिल्म के सहयोग से बनाई गई है . ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई गयी मनोवैज्ञानिक कहानी दूरदर्शी फिल्मकार अमन अरोड़ा द्वारा निर्देशित और डीओपी अशोक सालियान के लेंस के माध्यम से कैद की गई है .

महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म सच का आईना सच्चाई, स्मृति और मानसिक धरना के नाजुक सीमाओं के साथ गहराई से उतरती है.  फिल्म सिर्फ एक कथा नहीं है, यह एक अनुभव है और इसके केंद्र में क्षितिज है जिसका प्रदर्शन दिल दहलाने वाला है. इस फिल्म की तैयारी के लिए क्षितिज ने शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ी मेहनत की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.