July 10, 2025

A GROUP of Filmania Entertainment

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़!’ का फिनाले सीज़न जल्द Prime Video पर होगा रिलीज

-मुंबई ब्यूरो

Prime Video ने आज ऐलान किया कि मच अवेटेड अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ फोर मोर शॉट्स प्लीज़! का फिनाले अब जल्द ही प्रीमियर होने जा रहा है. दर्शक जहां इसकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं इस इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड सीरीज़ के अगले चैप्टर की घोषणा से एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के प्रोडक्शन में बनी और रंगीता प्रीतीश नंदी और इशिता प्रीतीश नंदी द्वारा क्रिएट की गई इस ग्लोबली-अक्लेम्ड शो ने अपने बोल्ड और मोटिवेटिंग स्टोरीटेलिंग, शानदार विज़ुअल स्टाइल और आज की महिलाओं की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को रियल तरीके से दिखाकर सभी को खूब कनेक्ट किया है.

सीज़न 4 पूरी तरह खुशी से भरा है और इस बार दामिनी, अंजना, सिद्दी और उमंग ये जानने वाली हैं कि उन्हें किसी और का नंबर वन बनने की ज़रूरत नहीं बल्कि वो खुद अपनी लाइफ की हीरो हैं. क्योंकि खुशी कोई लग्ज़री नहीं, बल्कि जीने का एक तरीका है.

https://www.youtube.com/@RAAGSHRIFILMANIAMUSIC

गर्ल्स फिर लौट आई हैं और इस बार साथ है और भी ज्यादा मस्ती, ड्रामा, शॉट्स और तड़का. इस नए चैप्टर में आइडेंटिटी, इंडिपेंडेंस, फ्रीडम और इंटिमेसी जैसे इमोशन्स को और गहराई से एक्सप्लोर किया जाएगा, वो भी शो के उसी सिग्नेचर अंदाज़ में यानी ईमानदारी, ग्लैमर और जबरदस्त ह्यूमर के साथ. इस बार कुछ नए चेहरे भी नज़र आएंगे और शो की फेमस गर्ल्स ट्रिप्स तो हैं ही, जो आपको भी बैग पैक कर के उनके साथ निकल पड़ने पर मजबूर कर देंगी. कुल मिलाकर, ये सीज़न लाएगा दस गुना ज्यादा मस्ती, कैमिस्ट्री और हलचल से भरा होने वाला है.

बेबाक अंदाज़ और दिल से जुड़ी कहानी के साथ ये शो दोस्ती, प्यार और खुद से मोहब्बत का जश्न मनाता है और यही वजह है कि दुनियाभर के दर्शकों के दिलों को छू गया है. ये शो आज भी दमदार, मोटिवेटिंग और एनर्जेटिक स्टोरीटेलिंग की मिसाल बना हुआ है, और प्राइम वीडियो के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले इंडियन शोज़ में शामिल है.

‘रोर ऑफ नरसिम्हा’ के साथ सुनाई दी नरसिम्हा की दिव्य गर्जना, पहला song हुआ रिलीज

फोर मोर शॉर्ट्स प्लेस! का ये नया सीज़न धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार नज़र आएंगे जैसे सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ लीज़ा रे, प्रतीक बब्बर, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन जैसे जबरदस्त एक्टर्स शामिल हैं. इस सीज़न को देविका भगत ने लिखा है, डायलॉग्स ईशिता मोइत्रा के हैं और निर्देशन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी माटियानी ने किया है. फोर मोर शॉर्ट्स प्लेस! सीज़न 4 जल्द ही प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा.

बने रहिए प्राइम वीडियो के साथ, क्योंकि फिनाले में अब फिर से ग्लास भरे जाने वाले हैं!

https://www.instagram.com/p/DLjh9XKqysE/?img_index=2&igsh=MTZydHd6ZngzbmVnNA==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.