July 10, 2025

A GROUP of Filmania Entertainment

‘अधूरे लोग ही खूबसूरत और सच्ची मोहब्बत की कहानियां बनाते हैं’: Mohit Suri

  • मुंबई ब्यूरो

यशराज फिल्म्स और Mohit Suri की आने वाली फिल्म सैयारा को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.. फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसमें लड़का और लड़की दोनों ही पूरी तरह परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन जब वे साथ होते हैं, तो एक-दूसरे को पूरा करते हैं..

मोहित सूरी कहते हैं,“अधूरे और गलतियों से भरे लोग ही परफेक्ट लव स्टोरी बनाते हैं.. उनकी कहानियां सच्ची लगती हैं, उनसे लोग जुड़ पाते हैं.. सैयारा भी ऐसी ही कहानी है – एक ऐसी मोहब्बत जिसमें लोग खुद को देख सकते हैं..”

अपने 20 साल के करियर में कई हिट रोमांटिक फिल्में देने वाले Mohit Suri आगे कहते हैं,

“असली प्रेम कहानी वही होती है जिसमें टकराव हो, दर्द हो, दिल टूटता हो.. अगर सब कुछ परफेक्ट हो, तो कहानी में दिल नहीं होता.. सैयारा में वो गहराई है – एक सच्ची, मासूम लेकिन जटिल प्रेम कहानी..”

फिल्म के किरदार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में मोहित बताते हैं,“ये दोनों आम लोग हैं – अलग-अलग बैकग्राउंड से, अलग सोच के साथ.. दोनों के पास अपनी-अपनी परेशानियां हैं, लेकिन साथ में वे एक-दूसरे को बेहतर बनाते हैं.. ऐसी लव स्टोरी ही मैं बताना चाहता हूं..”

फिल्म का टाइटल सैयारा एक भटकते हुए तारे को दर्शाता है – खूबसूरत, चमकदार लेकिन पहुंच से बाहर..

सैयारा 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.. इस फिल्म से अहान पांडे डेब्यू कर रहे है और उनके साथ हैं अनीत पड्डा, जो पहले से वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में दिल जीत चुकी हैं.. वाईआरएफ और मोहित सूरी की जोड़ी एक बार फिर रोमांस को नई ऊंचाई देने को तैयार है..

“असली प्रेम कहानी वही होती है जिसमें टकराव हो, दर्द हो, दिल टूटता हो.. अगर सब कुछ परफेक्ट हो, तो कहानी में दिल नहीं होता.. सैयारा में वो गहराई है – एक सच्ची, मासूम लेकिन जटिल प्रेम कहानी..”

फिल्म के किरदार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में मोहित बताते हैं,“ये दोनों आम लोग हैं – अलग-अलग बैकग्राउंड से, अलग सोच के साथ.. दोनों के पास अपनी-अपनी परेशानियां हैं, लेकिन साथ में वे एक-दूसरे को बेहतर बनाते हैं.. ऐसी लव स्टोरी ही मैं बताना चाहता हूं..”

1 thought on “‘अधूरे लोग ही खूबसूरत और सच्ची मोहब्बत की कहानियां बनाते हैं’: Mohit Suri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.