December 7, 2025

प्रोड्यूसर डायरेक्टर समीर पटेल की आने वाली फिल्म सनसनी का गाना (Song) लैला और अभी नहीं तो कभी नहीं हुआ रिकॉर्ड

  • मुंबई से गौरव

बॉलीवुड के मशहूर राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर समीर पटेल की आने वाली थ्रिलर कॉमेडी सनसनी-बैचलरेट पार्टी गॉन रॉंग का दो गाना (song) अभी नहीं तो कभी नहीं और लैला आज मुंबई के ए बी साउंड स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ. गौरतलब है समीर इससे पहले होटल ब्यूटीफुल, लव मॉम डैड, मिलेंगे जन्नत में और कभी ख्वाबो में जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर स्टूडियो में समीर पटेल के साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रिचा जैन और गायिका रुबाई भी मौजूद रही. पेश है रिकॉर्डिंग के दौरान तीनो से बातचीत का मुख्य अंश.

सबसे पहले सनसनी के बारे में कुछ बताईये?

समीर- सनसनी- बैचलरेट पार्टी गॉन रॉंग एक थ्रिलर कॉमेडी है. ये चार लड़कियों की कहानी है जिनमें से एक की शादी होने वाली है. और वो उसकी बैचलर पार्टी एन्जॉय करने एक बंगले पर जाती है. जिस जगह वो पार्टी करने जाती हैं वहां दूसरे कमरे में तीन पुलिस से भागे हुए गैंगस्टर्स पहले से छुपे हैं. इसके बाद उस सुनसान बंगले में क्या-क्या होता है फिल्म उसी सिचुएशन के इर्द-गिर्द घूमती है.

हॉरर फिल्में काफी बनती हैं, हॉरर-कॉमेडी भी काफी बन रही है, पर ये थ्रिलर-कॉमेडी जैसा कांसेप्ट आपको कैसे सुझा?

समीर- आज के सिचुएशन में न्यूकमर्स के साथ फिल्म बना कर दर्शकों को थिएटर तक बुला पाना एक टफ टास्क है. और ये तभी संभव है जब आपके कंटेंट में दम हो. कॉमेडी मेरा हमेशा से पसंदीदा जॉनर रहा है. ऐसे में मुझे कुछ वैसा कंटेंट बनाना था जो अपीलिंग भी हो और दर्शकों को बाँध कर रखने में सफल भी रहे. इसीलिए मैंने कॉमेडी-थ्रिलर का सहारा लिया. क्यूंकि ये एक ऐसा जॉनर है जो एंटरटेनिंग के साथ-साथ फुल्ली एंगेजिंग भी होता है.

(रिचा से) समीर जी के साथ काम करने का आपका कैसा अनुभव रहा?

समीर सर अपने काम को लेकर इतने क्लियर और डेडिकेटेड हैं कि प्री-प्रोडक्शन और वर्कशॉप में ही आप अपनी भूमिका को लेकर कॉंफिडेंट हो जाते हो. शूट पर जाने से पहले आपके मन में शायद ही कोई शंका बचती है. जब मैंने पहली बार इसका ऑडिशन दिया था तब वो किसी और किरदार के लिए था, पर सर अपने किरदारों को लेकर इतने क्लियर थे कि उन्होंने कहा तुम दूसरे मुख्य किरदार के नजरिये से सोचो. वो करैक्टर तुमपर ज्यादा शूट करेगा. और यकीन मानिये मैंने जब उस पर्सपेक्टिव से देखा तो मैं वह खुद को ज्यादा सूटेबल पा रही थी. ये इनके विज़न का ही कमाल था.

https://www.youtube.com/@RAAGSHRIFILMANIAMUSIC

आज रिकॉर्ड हो रहे गाने के बारे में कुछ बताएं?

समीर- आज हम दो गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं पहली है लैला, ये एक अलग तरह का आइटम नंबर है. अबतक आपने लड़कियों को आइटम नंबर करते देखा होगा हम यहाँ पहली बार ऐसा आइटम सांग कर रहे हैं जिसमें एक लड़के को चार लड़कियां छेड़ रही हैं और उसे लैला लैला बोलकर बुली कर रही हैं. इस गाने में आपको भरपूर फन एलिमेंट दिखेगा. दूसरा गाना अभी नहीं तो कभी नहीं एक सिचुएशनल सांग है जो कहानी को आगे लेकर जाता है. ये तब कहानी में आता है जब चारों लड़कियां गैंगस्टर्स के चंगुल में फंस गयी हैं और उससे बाहर निकलने की जद्दोजहद में हैं. इससे पहले हम दो और गाने की रिकॉर्डिंग कर चुके हैं जिसमें एक है छमिया और दूसरी है बीट पे बिजली. उन दोनों गाने में भी आपको पूरा मजा आने वाला है. ये चारों ही गाने रुबाई ने गाये हैं जो अभी आपके सामने बैठी हैं. आप सुनेंगे तो आप भी कहेंगे कमाल की आवाज है इनकी.

यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों के बच्चों को दिया मीडिया स्कॉलरशिप

(रुबाई से) आपको कैसे यह गाना मिला और कैसा रहा अनुभव इसे गाने का?

मैं समीर सर से एक साल से सोशल मीडिया के जरिये टच में थी. फिर जब पहली बार सर ने मुझे इस गाने का ऑफर दिया तो पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. फिर जब इन्होने मुझे लिरिक्स और म्यूजिक सुनाई मैं लिटरली उछल गयी. इतने बेहतरीन लिरिक्स और एनर्जेटिक म्यूजिक पर जब मुझे गाने का मौका मिला तब मैंने इस मौके को झट से लपक लिया. आप भी जब इन गानों को सुनेंगे तो उसकी मस्ती में झूमें बिना नहीं रह पाएंगे.

आखिरी सवाल. दर्शकों को कब देखने को मिलेगी यह फिल्म?

अभी हमारी प्लानिंग चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो फ़रवरी तक फिल्म थिएटर में होगी.

बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपको.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.