यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों के बच्चों को दिया मीडिया स्कॉलरशिप

- मुंबई ब्यूरो
यश राज फिल्म्स की परोपकारी इकाई यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF), महान फिल्मकार यश चोपड़ा की दूरदर्शिता को आगे बढ़ाते हुए लगातार हिंदी फिल्म उद्योग को लौटाने का प्रयास कर रही है, जिसने YRF को पिछले पांच दशकों से भरपूर प्यार दिया है.
यश चोपड़ा की 92वीं जयंती पर शुरू किए गए YCF स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अब फाउंडेशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दैनिक वेतनभोगी कामगारों के बच्चों को मीडिया में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को ₹5 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह सहायता स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मास कम्युनिकेशन, फिल्म मेकिंग, प्रोडक्शन एवं डायरेक्शन, विजुअल आर्ट्स, सिनेमैटोग्राफी और एनीमेशन जैसे विषयों के लिए उपलब्ध है.

इस वर्ष कड़े चयन प्रक्रिया के बाद निम्नलिखित पाँच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है:
विपुल कुमार प्रजापति – बी.ए. इन फिल्म, टेलीविजन एवं न्यू मीडिया प्रोडक्शन, अथर्वा कॉलेज, मुंबई
प्रीति यादव – बी.ए. इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BAMMC), एमवीएलयू कॉलेज, मुंबई
भूमिका गुप्ता – बी.ए. इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BAMMC), सेंट पॉल्स कॉलेज फॉर वुमन
आदित्य अर्जुन यादव – बी.एससी. इन एनीमेशन एंड VFX, ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई
रघुजीत गुप्ता – एम.ए. इन मास कम्युनिकेशन – फिल्म, टेलीविजन एवं न्यू मीडिया, देवी प्रसाद गोयंका मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज

इस पहल के माध्यम से YCF फिल्म इंडस्ट्री के लाइटमैन, स्पॉट बॉय, तकनीशियन, एडिटर जैसे अनसुने नायकों और उनके परिवारों को सम्मानित करता है, उनके बच्चों के अकादमिक सपनों और करियर को सहारा देकर.
अक्षय विधानी, सीईओ, यश राज फिल्म्स ने कहा, “यश जी हमेशा कंपनी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लौटाने के लिए प्रेरित करते थे और हम हर साल उनकी इस दृष्टि का सम्मान करना चाहते हैं. YCF स्कॉलरशिप प्रोग्राम योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता और महत्वपूर्ण मेंटरशिप देकर उन्हें मीडिया और सिनेमा में करियर बनाने का अवसर देता है. हमें आशा है कि इस पहल से फिल्म बिरादरी के और भी कई युवा अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएँगे.”
अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ (Nishaanchi) का टीज़र रिलीज, मिलिए किरदारों से
अगले चरण के लिए आवेदन 2026 की शुरुआत में फिर से खोले जाएंगे. पात्र विद्यार्थी आवेदन कर भारतीय मीडिया और मनोरंजन जगत के भविष्य को आकार देने की दिशा में अपनी पहली कदम रख सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/DOVFJZmiEcY/?igsh=MTNtdWUxcHhtbzM1bw==