अहमदाबाद की गलियों से निकल ग्लोबल मंच पर अपनी धुनों से दीवाना बना रहे DJ Tejas

अगले चार महीने ‘DJ TEJAS ILLEGAL INDIA TOUR 2025’ के जरिये दुनिया को थिरकाने की कर चुके हैं तैयारी
- मुंबई ब्यूरो
अहमदाबाद, गुजरात में जन्मे डीजे तेजस ने अपने करियर की शुरुआत अपने होमटाउन में छोटे-छोटे गिग्स से की थी. आज वे अपनी धुनों से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में श्रोताओं के दिलों पर राज कर रहे हैं. केवल बॉलीवुड रीमिक्स तक सीमित न रहकर, वे एक मल्टी-ज़ोनर डीजे के रूप में पहचाने जाने लगे हैं.
शुरुआती दिनों में, मशहूर डीजे अकील से पहला ब्रेक मिलने के बाद से लेकर अब तक तेजस ने अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया और लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाई है. लम्बे समय तक वे मशहूर RDB बैंड का हिस्सा भी रहे.

युवा डीजे के लिए प्रेरणा
तेजस लगातार एल्बम मिक्स रिलीज़ कर नए डीजे को आगे बढ़ने में मदद करते रहे हैं. उन्होंने कई पॉडकास्ट भी बनाए, जिन्हें भारतीय पर्यटन विभाग का भरपूर समर्थन मिला. इन पॉडकास्ट्स में हैदराबाद के बुद्धा स्टैच्यू, जयपुर का हॉट एयर बलून, आमेर किला, लेह लद्दाख, जैसलमेर का रेगिस्तान, मनाली की बर्फ़ीली वादियाँ, ‘नो मैन्स माउंटेन’ और तेलंगाना की लक्ष्मावारम झील जैसी लोकेशंस शामिल हैं.
भगवान विष्णु के कई अवतारों से सजी है महावतार नरसिम्हा (Narsimha)
बड़ी कोलैबोरेशंस
DJ तेजस ने कई बड़े बैंड्स और रैपर्स के साथ कोलैबोरेशन भी किया जिसमें मंगम्यूज़िक (RDB बैंड), रफ़्तार, यूके के रैपर फतेह, यूके के आर्टिस्ट अर्जुन और राजस्थान टूरिज्म का ऑफ़िशियल रीमिक्स शामिल हैं.
इसके अलावा DJ तेजस ने भारत के कई नामचीन कलाकारों के साथ मंच साझा करते हुए परफ़ॉर्मेंस भी दी हैं.

जिनमें फरहान अख़्तर, आतिफ़ असलम, बादशाह, किंग, रफ़्तार, सलीम–सुलेमान, रियार साब (Obsessed हिट गाने के लिए मशहूर) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. उन्होंने एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के 50वें रैंक वाले क्लब Quack Hyderabad में रियार साब के साथ मंच साझा किया.

अंतरराष्ट्रीय मंच
मॉरीशस में आतिफ़ असलम के इवेंट में (पेप्सी स्पॉन्सर्ड) और आर्टिस्ट अर्जुन के शो में परफ़ॉर्म किया. साथ ही, ब्रिटिश सिंगर-राइटर जे सीन, अर्जुन (यूके) और सीन किंग्सटन के साथ भी मंच साझा किया. हाल ही में तेजस का वायरल मिक्स – “Saayaara”, जिसे अदाकारा उदिता गोस्वामी ने अपने गिग में फीचर किया काफी वायरल हुआ.
DJ TEJAS ILLEGAL INDIA TOUR 2025
- 2nd August – Babylon, Hyderabad
- 3rd August – Playboy, Kolkata
- 15th August – Hammerz, Goa
- 23rd August – Tokio, Jaipur
- 30th August – B12, Jodhpur
- 12th Sept – Hammerzz, Goa
- 19th Sep – Opa, Mumbai
- 20th Sept – TBA
- 21st Sept – Asilo, Westin Pune
- 27th Sept – Bunkerzz, Hubli
- 11th Oct – Hammerzz, Goa
- 18th Oct – TBA, Amritsar
- 25th Oct – Flying Elephant, Chennai
- 1st Nov – Mama Mia , Indore
- 8th Nov – Bunkkerz, Belgaum
- 15th Nov – TBA
- 22nd Nov – Hammerzz, Goa
